उत्तराखंड में औद्योगिक सुरक्षा बल गठन की तैयारी

देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागों ने यह बताने को कहा है कि उन्हें कुल कितनी फोर्स की जरूरत होगी। प्रस्तावित बल औद्योगिक संस्थान, बैंक, हेलीपैड और अन्य सरकारी कार्यालयों को सुरक्षा प्रदान करेगा। एसीएस ने बल गठन के लिए बुधवार को सचिवालय में होमगार्ड्स, औद्योगिक क्षेत्रों, बैंक अधिकारियों, सिडकुल, नागरिक उड्डयन विभाग और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हेांने कहा कि प्रदेश में स्थित सभी बैंकों, एयरपोर्ट्स, हैलीपेड, औद्योगिक संस्थान, सिडकुल के साथ ही राज्य और केन्द्र सरकार के उपक्रमों को कुल कितने सुरक्षा बल की जरूरत है, सभी विभाग इसका प्रस्ताव जल्द से जल्द गृह विभाग को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) गठन के निर्देश दिए हैं। एसीएस ने कहा कि राज्य में बैंकों एवं औद्योगिक क्षेत्रों, हैलीपैड एवं सरकारी उपक्रमों की पुख्ता सुरक्षा के लिए उत्तरदायी सुरक्षा बल की आवश्यकता है। बैठक में उत्तराखंड होमगार्ड्स विभाग को एसआईएसएफ का कार्य दिये जाने के औचित्य पर भी विस्तृत चर्चा की गई। एसीएस ने सम्बन्धित अधिकारियों को उत्तराखंड होमगार्ड्स के प्रस्ताव का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव सी रविशंकर, विशेष सचिव गृह रिद्धम अग्रवाल, विम्मी सचदेवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version