घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म की कोशिश, मारपीट की

देहरादून। घर में घुसकर विवाहित से जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वह पहले भी महिला के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा है। महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नयागांव चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि चौकी क्षेत्र के एक गांव में महिला रहती है। उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि बीते सोमवार शाम महिला घर में अकेली थी। तभी सोनू नाम का युवक घर में घुस आया। आरोप है कि उसने पीड़िता से जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश। विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। धमकी दी कि वह शारीरिक संबध बनाने दे। नहीं तो उसके पास पहले से महिला के अश्लील फोटो और वीडियो हैं। उन्हें वह वायरल कर देगा। महिला किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर दौड़ी तो आरोपी चला गया। महिला ने मेडिकल कराने के बाद नयागांव चौकी में तहरीर दी। तहरीर में कहा कि आरोपी पहले भी उसकी नग्न फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा है। आरोप है कि सोनू ब्लैकमेल कर महिला से रकम की मांग भी करता है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version