उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को आप ने की अपने 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए अपने 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कर्नल अजय कोठियाल समेत अन्य स्टार प्रचारक विस चुनाव में उत्तराखंड में प्रचार करेंगे। आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने बताया कि आप के चुनाव कैंपेन को मजबूत करने और डोर टू डोर प्रचार करने के लिए अब पार्टी के दिग्गज नेता उत्तराखंड आकर प्रचार करेंगे और जनता को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए आप के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के अलावा कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, कैबिनेट मंत्री सतेंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हुसैन, आप उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप वरिष्ठ नेता सेनि. कर्नल अजय कोठियाल, आप विधायक जरनैल सिंह, आतिशी सिंह, संजीव झा, राखी बिडला, कुलदीप कुमार और प्रवीण कुमार शामिल हैं। बताया कि जल्द ही स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंचकर डोर टू डोर चुनाव प्रचार प्रसार शुरू करेंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version