एसटीपी प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का धरना रहा जारी

ऋषिकेश। नकरौंदा के ग्रामीणों का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में धरना जारी है। उन्होंने सरकार से इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को आबादी क्षेत्र में दूर बनाने की मांग की। रविवार को धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व प्रधान बुद्धि देव सेमवाल ने धरने को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जबरन क्षेत्र में आबादी के करीब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। जबकि क्षेत्र के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं और इसे आबादी क्षेत्र से दूर अन्यत्र बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। कहा कि गांव में अधिकांश लोगों के घरों में हैडपंप व बोरिंग के जरिए ही पेयजल उपलब्ध होता है। लेकिन क्षेत्र में इस ट्रीटमेंट प्लांट के बनने से यह पेयजल भी दूषित हो जाएगा। इसलिए इसे अन्यत्र बनाया जाए। धरना देने वालों में रोहित पांडे, कीर्ति खंडूड़ी, नीरू फर्सवान, बीना नेगी, मीरा, संगीता रावत, दिव्या नेगी, उषा सेमवाल, दीपा बिष्ट, लक्ष्मी रावत, सीता नेगी, संगीता बिष्ट, सरिता रावत आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version