चुनाव सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी करने आए बीएसएफ के 30 जवान कोरोना संक्रमित

कोटद्वार। उत्तराखण्ड में कोविड के मामले लगातार तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं, कोटद्वार में ड्यूटी करने आए बीएसएफ के 30 जवानों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद सभी 30 जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है, एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ के 30 जवान चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी करने के लिए आए हुए थे, ऐसे में उनकी रिपोर्ट कोविड-19 आई है। जिनको आइसोलेट कर दिया गया है और डॉक्टर की टीम उनकी देखरेख करने में जुटी हुई है, हम आपको बता दें कि राज्य में लगातार कोविड-19 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में विधानसभा चुनाव को संपन्न कराना निर्वाचन विभाग के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनती नजर आ रही है।


शेयर करें