उत्तराखंड की लोक परंपरा ऐपण चित्रकला से रूबरू होंगे मेहमान
पौड़ी। लक्ष्मणझूला में होने वाले जी 20 कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य की पारंपरिक व पौराणिक लोककला ऐपण चित्रकला के माध्यम से जागरूकता भी की जाएगी। एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश पर थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में होने वाले जी 20 कार्यक्रम के तहत थाना लक्ष्मणझूला परिसर की दीवारों पर उत्तराखण्ड ऐपण चित्रकला का प्रयोग करते हुए साइबर फ्रॉड, महिला सम्बन्धी अपराध, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल, यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि इससे उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति कला ऐपण का देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में काफी प्रचार-प्रसार होगा| वर्तमान में लक्ष्मण झूला क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं द्वारा पहाड़ी धरोहर ऐपण चित्रकला की काफी सराहना की जा रही है। किसी त्यौहार और शुभ कार्यो के अवसर पर चावल, गेरु, हल्दी, जौ और रोली से भूमि और दीवारों पर बनायी जाने वाली चित्रकला ऐपण कहलाती है। जो उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति व लोक परंपरा है| ऐपण चित्रकला को आध्यात्मिक एवं सकारात्मक उर्जा का प्रतीक माना जाता है।