उत्तराखंड के शिक्षक काली पट्टी बांध कर पढ़ाई कराएंगे

देहरादून। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षक बुधवार को काली पट्टी बांध कर स्कूलों में पढ़ाई कराएंगे। राज्य सरकार पर शिक्षकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार के बाद दूसरे चरण में आठ अक्टूबर का देहरादून में सरकार जागरण रैली निकाली जाएगी। जिला मुख्यालयों पर शिक्षक विरेाध प्रदर्शन भी किया जाएगा। चौहान और संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने कहा कि सभी पदाधिकारी और शिक्षकों को आंदोलन की तैयारी को अंतिम रूप देने के निर्देश दे दिए गए हैं। कहा कि आंदोलन 30 अक्टूबर तक चरणबद्ध तरीके से चलेगा। तीस अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय में धरने के दिन ही आगे की रणनीति की घोषणा कर दी जाएगी। चौहान और पैन्यूली का कहना है कि विभागीय अधिकारी लगातार शिक्षक के हित से जुड़े मामलों को लटका रहे हैं। विभागीय मंत्री, सचिव,डीजी आदि आला अफसरों शिक्षकों की मांगों से संबंधित विषयों की सही जानकारी नहीं दी जा रही है। इसकी वजह से तमाम मुद्दे वर्षों से अटके हैं। पिछले महीने चार अगस्त को शिक्षा मंत्री ने कई मांगों पर कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन अधिकारियों ने उन पर भी कई अड़चनें लगा दीं है। यात्रावकाश के आदेश पर वित्त विभाग ने ही आपत्ति लगा दी है। अब शिक्षक बर्दास्त नहीं करेंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version