खुद को बैंककर्मी बता साइबर ठग ने खाते से 1 लाख 6 हजार से अधिक रुपये उड़ाए
विकासनगर। कालसी थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने साइबर क्राइम पुलिस थाना देहरादून को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर अपने आपको एक्सैस बैंक का कर्मचारी बताकर उससे उसके खाते व एटीएम की जानकारी ली। जिसके बाद आरोपी ने उसका ओटीपी नंबर भी ले लिया। बाद में पता चला की उसके खाते से एक लाख छह हजार पांच सौ रुपये उन्नीस रुपये निकाल लिए। साइबर क्राइम पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला कालसी पुलिस को भेज दिया। जिसकी जांच अब कोतवाल विकासनगर को सौंपी गयी है। ओमप्रकाश निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी कालसी ने साइबर क्राइम थाना पुलिस देहरादून को तहरीर दी। जिसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको एक्सैस बैंक का कर्मचारी बताकर कहा कि उसका खाता व एटीएम नंबर बंद किया जा रहा है। यदि वह उसे जारी रखना चाहता तो उसे अपनी डिटेल बताये। जिस पर आरोपी ने उसके खाते व एटीएम की डिटेल ली। जिसके बाद आरोपी ने उससे ओटीपी नंबर भी ले लिया। उसके बाद पता चला कि उसके खाते से एक लाख छह हजार पांच सौ उन्नीस रुपये उड़ा लिए। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि साइबर थाने में जांच में कुछ बिंदू पाये जाने पर साइबर क्राइम थाने ने जीरो एफआई दर्ज कर मामला कालसी पुलिस को सौंपा है। बताया कि कालसी में मामला मुकदमा अपराध संख्या दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच कोतवाल विकासनगर को सौंपी गयी है।