उत्तराखंड के मोहन भारद्वाज को विश्व तीरंदाजी में रजत पदक

देहरादून। कोरिया के ग्वान्जू में चल रहे आर्चरी विश्व कप स्टेज टू के व्यक्तिगत कम्पाउंड स्पर्धा में उत्तराखंड के मोहन रामस्वरुप भारद्वाज ने ऑस्ट्रिया के मौजूदा विश्व चैम्पियन नेको को 143 के मुकाबले 142 से हराकर स्वर्ण पदक मैच में प्रवेश किया। हालांकि वह नीदरलैंड के परफेक्ट माइक से फाइनल राउंड में 149 बनाम 142 से हार गए। उन्हें रजत पदक प्राप्त हुआ है। भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तराखंड तीरंदाजी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र तोमर ने बताया कि स्पर्धा में चीनी, ताइपे, कोरिया समेत अनेक देशों के दिग्गज तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। मोहन ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी क्षमता का पूरा उपयोग कर परिस्थिति से तालमेल बैठाते हुए अपने खेल को ऊंचाईयां प्रदान की।