उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 2146 नए मामले, 81 की मौत

देहरादून। राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण में काफी कमी देखने को मिली। 37 हजार के करीब सैंपलों की जांच के बावजूद 2146 नए मरीज ही मिले हैं। जबकि इलाज के बाद 6306 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। इससे कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 23 हजार हो गई है। अभी तक दो 72 हजार ठीक हो गए हैं। जबकि 39 हजार के करीब एक्टिव मरीज हैं। गुरुवार को 34 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। गुरुवार को कोरोना से 81 मरीजों की मौत हो गई। जबकि पहले हो चुकी सात मरीजों की मौत की जानकारी भी स्टेट कंट्रोल रूम को दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के बाद मरने वालों की संख्या 6201 हो गई है। गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में 15 मरीजों की मौत हो गई। जबकि दून मेडिकल कॉलेज में सात, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में छह मरीजों ने दम तोड़ा। इसके अलावा राज्य के कई अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की मौत हुई है। गुरुवार को अल्मोड़ा और देहरादून जिले में पहले हो चुकी सात मरीजों की मौत का आंकड़ा भी कुल मौतों में शामिल किया गया है। विदित है कि राज्य में पिछले 10 दिनों से हर दिन बैकलॉग की मौत के आंकड़े जोड़े जा रहे हैं। पिछले 10 दिनों के दौरान हुई 1302 मरीजों की मौत में 481 बैक लॉग की मौत है। जो 37 प्रतिशत के करीब बैठता है।

राजधानी दून में संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे पहुंची
देहरादून। दून जिले में कोरोना के मामले लगातार निम्न स्तर पर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को महज 330 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके चलते संक्रमण दर जिले में पांच फीसदी से नीचे पहुंच गई है। जिले में संक्रमण दर अब महज 4.2 फीसदी रह गई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को जिले में 7824 लोगों की जांच की गई। वहीं 330 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 107331 हो गई है। जिनमें से 98251 ठीक हो गये हैं और 5427 लोगों का अभी उपचार चल रहा है। वहीं कुल 3080 लोगों की मौत हो चुकी हैं।गुरुवार को भी मौतों के मामले में दून को राहत नहीं मिली। जिले में 48 मौत विभिन्न अस्पतालों में हुई। एम्स ऋषिकेश में 15 और दून अस्पताल में सात लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version