बीपीएड बेरोजगारों का शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन

देहरादून। बेसिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सरकारी आवास के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन किया। सोमवार को बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के पदाधिकारी शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए उनके यमुना कालोनी स्थित आवास पहुंचे। लेकिन मंत्री उस वक्त आवास में नहीं थे। इससे बेरोजगारों को गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने आवास के बाहर की नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
संगठन के अध्यक्ष जगदीश पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य किया गया है। छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए उनका स्वस्थ होना भी जरूरी है। पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा से छात्रों को दोहरा लाभ मिलेगा। वो शैक्षिक रूप से भी बेहतर विकसित होंगे और शारीरिक रूप से भी। उन्होंने कहा कि सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से हर साल बड़ी संख्या में बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षत युवा ओवरऐज होते जा रहे हैं। पांडे ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द सभी स्कूलों में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति करें।
प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन लिंगवाल, संजय त्रिपाठी, संजय कोरंगा, धर्मेंद्र रावत, अनिल राज, सुरेश ध्यानी, मेहरबान अली, गोविंद, अजीत, सुषमा, हरेंद्र खत्री, मातबर भारतीय, जगबीर बुडेरा, हर्षवर्धन, आशीष, सुनील नैनवाल, भुवनेश बिष्ट, रजनीश कुमार आदि शामिल रहे।


Exit mobile version