उत्तराखंड कोरोना अपडेट: दैनिक मामलों में आ रही कमी, आज आए 82 नए मरीज

देहरादून। पिछले 24 घंटों में कोरोना के उत्तराखंड में सिर्फ 82 नए मरीज पाए गए हैं। प्रदेश में इस महामारी से आज दो लोगों की मौत हुई है जबकि आज 122 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस तरह से फरवरी माह के बाद आज कोरोना के खौफ के साए में जी रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 7088 पहुंच गया है। जबकि कोरोना की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 339619 हो गई है। अभी भी उत्तराखंड में 2465 केस एक्टिव हैं।
पिछले 24 घंटों में देहरादून जिले में 38, हरिद्वार में 6 , नैनीताल जिले में 4, उधमसिंह नगर में 6, पौड़ी में 6, टिहरी में 6, चंपावत में 4, पिथौरागढ़ में 2, अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 4, चमोली में 1, रुद्रप्रयाग में 2 और उत्तरकाशी से 2 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version