उत्तराखंड में कोरोना के 285 नए केस, 7 मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम हो गई, लेकिन मौत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आज मंगलवार को कोरोना से सात मरीजों की मौत हो गई। वहीं, आज कोरोना के 285 नए मामले आए। जबकि 1309 मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्‍वस्‍थ्‍य भी हुए। राज्‍य में अभी 5217 सक्रिय मामले हैं।

उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले 5217 हो गए हैं। अगर जिलों की बात करें तो अल्‍मोड़ा में 181, बागेश्‍वर में 28, चमोली में 262, चंपावत में 520, देहरादून में 2417, हरिद्वार में 374, नैनीताल में 147, पौड़ी गढ़वाल में 786, पिथौरागढ़ में 164, रुद्रप्रयाग में 78, टिहरी में 52, उधमसिं नगर में 157 और उत्‍तरकाशी में 51 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version