परिवहन कारोबारियों ने आरटीओ के खिलाफ किया प्रदर्शन

देहरादून(आरएनएस)।  महानगर सिटी बस सोसाइटी ने आरटीओ (प्रशासन) के खिलाफ मंगलवार को लैंसडाउन चौक पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। परिवहन कारोबारियों ने आरटीओ को पद से हटाने की मांग की है। सोसाइटी के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने आरोप लगाया कि कई बार आरटीओ प्रशासन देहरादून के खिलाफ पूर्व में कई बार जांच के आदेश हुए हैं। बावजूद इसके आरटीओ अपने पद पर बने हुए हैं और सभी जांचें भी लंबित पड़ी हैं। उन्होंने बताया कि हाल में ही आरटीओ पर फर्जी शपथपत्र मामले में मुकदमा हुआ है। वह लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। परिवहन कारोबारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर आरटीओ प्रशासन को पद से हटाने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में रेलवे स्टेशन टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, आईएसबीटी टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दीपक मैसी, ऑटो रिक्शा यूनियन के मनिंदर बिष्ट, विक्रम जन कल्याण समिति से देबू रावत, जस्सल कुमार, बाबू सिंह, ऑटो रिक्शा विक्रम महासंघ हरिद्वार से सुरेश कुमार राणा, राजेश भट्ट, भीमगौड़ा ऑटो-रिक्शा यूनियन के राजेश यादव, जितेंद्र सिंह सोलंकी, उपेंद्र रावत, अब्बास, आशीष जोशी, सचिन जोशी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version