उत्तराखंड में कोरोना के 18 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं।  जबकि, 35 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं।  वहीं, एक्टिव केस की संख्या 100 पहुंच गई है।  राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।  प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.78% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,551 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,937 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.10% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 12 नए मरीज मिले हैं जबकि, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 1, टिही गढ़वाल में 1, और उधमसिंह नगर में 1 नया कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है वहीं, प्रदेश में पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 24,822 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 82,41,194 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,57,095 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है जबकि 5,01,016 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।  वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 2,86,730 बच्चों को पहली डोज व 1,06,668 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version