पंजाब की महिला को डूबने से बचाया

ऋषिकेश।  मुनिकीरेती स्थित नावघाट पर नहाते समय पानी के तेज बहाव में आकर पंजाब की एक महिला डूबने लगी। इस दौरान घाट पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर महिला को गहरे पानी से बचाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 8.10 बजे मुनिकीरेती स्थित नावघाट पर गंगा स्नान के लिए चार लोगों का एक दल पहुंचा था। इस दौरान नहाते समय एक महिला पानी की तेज बहाव में आने से संतुलन खो बैठी और डूबने लगी। उसे संकट में देख साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर घाट पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने गंगा में डूब रही महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद नावघाट से करीब 300 मीटर आगे तक बह चुकी महिला को गहरे पानी से बचाकर बाहर निकाल लिया। महिला की पहचान प्रिया (37) पत्नी हरकेश कुमार, निवासी सेक्टर 4 बी रामनगर मंडी गोविंदगढ़, फतेहगढ़ साहिब, पंजाब के रूप में कराई। जल पुलिस की टीम में कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, गोताखोर महेंद्र चौधरी रहे।


Exit mobile version