02/01/2022
सावधान: उत्तराखंड में पैर पसार रहा कोरोना, आज आए 259 नए मामले


देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 259 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जोकि पिछले 6 महीने में अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के अनुसार रविवार को कोरोना के सबसे अधिक 91 नए मरीज नैनीताल जिले में मिले हैं। इसके अलावा देहरादून में 77, उधमसिंह नगर में 34, पौड़ी में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में 08, टिहरी में 05 और अल्मोड़ा जिले में एक नया मरीज मिला है। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 506 हो गई है। रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में रह रहे 110 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3,45,464 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
