उत्तराखंड बार काउंसिल की चुनावी प्रक्रिया शुरू

नैनीताल। उत्तराखंड बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के लिए सोमवार से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए अनिल पंडित व उपाध्यख पद के लिए कुलदीप सिंह ने नामांकन दाखिल किया। चार मार्च को मतदान के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। बार काउंसिल अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी ने बताया कि नामांकन व चुनाव कार्यक्रम की सूचना बार काउंसिल की ओर से समस्त 20 सदस्यों को डाक के माध्यम से पूर्व में ही भेजी गई है। सोमवार को अध्यक्ष पद पर अनिल पंडित, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए कुलदीप सिंह ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। इसके अलावा अन्य पदों पर फिलहाल नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं। 2 मार्च को भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 3 मार्च को दोपहर 12 बजे तक होगी। उसके बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 3 मार्च को ही नाम वापसी होगी। जबकि 4 मार्च को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच मतदान होगा। मतदान के तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें बार काउंसिल के 20 सदस्यों के साथ ही एक पदेन सदस्य अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए चुनाव आयोजित किया जाएगा।