10/08/2022
पुश्ता धंसने से गदेरे में गिरा ट्रक
श्रीनगर गढ़वाल। विल्वकेदार गदेरे के पास सड़क में खड़ा एक ट्रक पुश्ता धंसने के कारण गदेरे में जा गिरा। गनीमत यह रही कि ट्रक में कोई सवार नहीं था। कोतवाली श्रीनगर के एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब चालक मुकेश निवासी जगजीतपुर हरिद्वार ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया हुआ था। कहा अचानक पुश्ता ढह गया और ट्रक नीचे गदेरे में गिर गया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने कहा इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।