चार डग्गामार बसें सीज, 12 ई रिक्शा के चालान
देहरादून। आरटीओ की टीम ने चार डग्गामार बसें सीज की हैं। यह बसें यूपी से सवारियां लेकर देहरादून आ रही थी। इसके साथ ही 12 ई रिक्शा के चालान कर दो ई रिक्शा सीज भी किए हैं।
आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि मंगलवार तड़के हरिद्वार बाईपास रोड पर टीम ने चेकिंग की। इस दौरान चार बसें पकड़ी गई, जो यूपी से सवारियां लेकर आ रही थीं। परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर बसों को सीज किया गया। बसों के टेंपरेरी परमिट थे। मंगलवार दिन में टीम ने लालपुल और आईएसबीटी क्षेत्र में ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 12 ई रिक्शा के चालान किए गए, जबकि दो सीज किए हैं। इसमें कुछ ई रिक्शा ऐसे मिले, जिनका टैक्स जमा नहीं था। कुछ के ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।