उत्तर प्रदेश के बदांयू में मिली उत्तरकाशी से लापता महिला
उत्तरकाशी। घर से बिना बताए लापता हुई बड़कोट की एक महिला को पुरोला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले से बरामद किया है। पुलिस की ओर से मामले की अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला तहसील बड़कोट, उत्तरकाशी घर से बिना बताए कहीं चले गयी थी। जिस पर परिजनों ने गत 05 सितम्बर को राजस्व क्षेत्र चौकी तियां में महिला की गुमशुगदी दर्ज कराई थी। जिस पर राजस्व पुलिस ने अज्ञात मे गुमशुदगी व अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। राजस्व पुलिस जब महिला का कहीं पता न लगा पाई तो मामले की गम्भीरता देखते हुये उच्चाधिकारियों ने राजस्व से रेगुलर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद एसपी अर्पण यदुवंशी ने मामले को गंभीरता से लिया और सीओ बड़कोट एवं थानाध्यक्ष पुरोला को जांच टीम गठित करने को कहा। मामले की विवेचना कर रहे एसआई भावसिंह चौहान ने गुमशदा की लोकेशन खंगालकर गुमशुदा महिला को गत सोमवार को कस्बा ईस्लाम नगर,जिला बदांयू से सकुशल बरामद किया । पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से ईस्लाम नगर जनपद बदायूं, उत्तर प्रदेश घूमने गयी थी। कहा कि महिला को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम में कानि. उपेन्द्र भण्डारी, अब्बल सिंह, करिश्मा आदि मौजूद थे।