अब यूटीएस एप से खरीद सकेंगे ट्रेन का जनरल टिकट

रुड़की। रेलवे बुकिंग विंडो पर लंबी लाइन हो तो यात्री जनरल टिकट भी अपने फोन से ऑनलाइन ले सकेंगे। रेल वॉलेट से टिकट का डिजिटल भुगतान करने पर यात्री को रेलवे तीन फीसदी बोनस भी देगा। अपने एंड्रॉयड फोन में रेलवे का यूटीएस एप इंस्टाल करके यात्री जनरल टिकट की सुविधा पा सकते हैं। ट्रेन में कभी कभार, कम दूरी का सफर लोग जनरल (अनारक्षित) टिकट पर करते हैं। बुकिंग विंडो पर भीड़ हो तो टिकट लेने में परेशानी होती है। ऐसा होने पर अब मुसाफिर मोबाइल से जनरल टिकट ले सकते हैं। मंडलीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य आफताब खान के मुताबिक अभी मोबाइल से सिर्फ सीट रिजर्व होती थी। अब जनरल टिकट भी ऑनलाइन मिल सकता है। इसके लिए फोन में www.utsonmobile.indianrail.gov.in वेबसाइट से रेलवे का यूटीएस एप इंस्टॉल करना होगा।