उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 लोगों को उत्तराखंड मित्र सम्मान से नवाजा
देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 लोगों को उत्तराखंड मित्र सम्मान से नवाजा। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम में हुए। मंच की ओर से कचहरी रोड स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। आरोही थपलियाल ने अपने नृत्य से सभी का मन मोहा। प्रभा नैथानी, रेवती बिष्ट, सरोज जुयाल, पूनम डबराल, रजनी रावत, प्रमिला रावत ने मांगल गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। राजपुर विधायक खजान दास ने शहीद स्मारक के लिए 100 कुर्सी देने की घोषणा की। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले लूशुन टोडरियाल, गणेश धामी, विजय वर्धन डंडरियाल, रोशन धस्माना, कमल रजवार, आशीष नौटियाल, अनीश पांडे, गणेश शाह, मनोज ज्याड़ा, मुकेश नारायण, डॉ. बृजमोहन शर्मा, बॉबी पंवार, संदीप गुप्ता, सुशील त्योगी, नमन चंदोला, विजय प्रताप सिंह को उत्तराखंड मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, महामंत्री रामलाल खंडूड़ी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी, जनगीतकार जयदीप सकलानी, विधायक खजान दास, धीरेंद्र प्रताप, विनोद असवाल, नवीन कुकरेती, वेदा कोठारी, सुरेश नेगी, मोहन सिंह रावत, मुन्नी खंडूड़ी, बीना बहुगुणा, राजेश्वरी रावत, सरीता गौड़, गीता बिष्ट, सुलोचना भट्ट, द्वारिका बिष्ट आदि मौजूद रहे।