उत्तराखंड में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आज मिले 44 नए संक्रमित

देहरादून।  उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 44 नए मरीज मिले हैं, जबकि 42 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 316 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.81% है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,619 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,698 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.81% है। वहीं, इस साल अब तक 278 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 26 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, बागेश्वर में 1, चंपावत में 1, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 5, टिहरी में 1, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 1 नया कोरोना संक्रमित मिला है। राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 217 हैं, जबकि रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो चुका है।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 7,846 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 85,19,481 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,25,180 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,25,561 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,73,038 बच्चों को पहली डोज और 2,25,295 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version