08/09/2024
उस्तरे से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास
चमोली। पेशे से नाई का कार्य करने वाले मोहम्मद रईस पुत्र मोहम्मद इलियास ने उस्तरे से रविवार सुबह अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष कुलदीप रावत ने बताया कि गोपेश्वर नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 4 में रहने वाले मोहम्मद रईस के परिवार के लोगों ने जानकारी दी कि रईस ने अपने कमरे में उस्तरे से अपना गला काट कर आत्महत्या की कोशिश की है। ऐसा उसने क्यो किया इसका पता नहीं चल पाया है। परिजनों के अनुसार सुबह से ही रईस गुमसुम बैठा था और किसी से बात नहीं कर रहा था।