कार खाई में गिरी, दंपत्ति घायल

चमोली(आरएनएस)।   चमोली जिले से लगी बागेश्वर की सीमा पर खाई में गिरने से वाहन दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला कर घायलों को निकाला और ग्वालदम चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि बागेश्वर जिले की सीमा में एक कार सड़क से नीचे लगभग 100 मीटर खाई में गिरी गई थी। पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत रेस्क्यू अभियान चला कर दुर्घटना ग्रस्त कार के ड्राइवर और सवारी को जनता के लोगों से सहयोग से दुर्घटना ग्रस्त स्थल से बाहर निकाला। ड्राइवर की पहचान वीरेंद्र सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी पीपल कोटी चमोली उम्र 35 तथा कर में सवार की पहचान कविता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी पीपल कोटी चमोली उम्र 25 को रूप में की गई। दोनों घायलों को पीएचसी ग्वालदम में भर्ती कराया गया है।


Exit mobile version