उछास ने सोबन सिंह जीना विवि में अव्यवस्थाओं पर जताया रोष

अल्मोड़ा। उत्तराखंड छात्र संगठन की बैठक में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर रोष प्रकट किया गया। छात्र संगठन ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्यवस्थित रूप से कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है। बिना पढ़ाई के परीक्षाएं हो रही हैं और बिना परीक्षा परिणाम आए छात्रों को अपनी जिम्मेदारी पर अग्रिम सेमेस्टर में प्रवेश दिया जा रहा है। उत्तराखंड छात्र संगठन की भावना पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन से व्यवस्थाओं में तुरंत सुधार करने की मांग की गई और कहा गया कि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो छात्र संगठन को विद्यार्थियों के हितों के लिए संघर्ष को मजबूर होना पड़ेगा। बैठक में उत्तराखंड छात्र संगठन को मजबूत करने हेतु सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और बैठक में छात्र संगठन के संयोजक मंडल में अरमान चौधरी, हर्ष काफर, आकांक्षा, सौरव तिवारी, किरन आर्या, दीपांशु पांडे, राकेश बाराकोटी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अरमान चौधरी ने किया और तय किया गया कि आगामी 24 दिसंबर, रविवार को संगठन की अगली बैठक होगी।