कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज आपदा कंट्रोल रूम में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण बेहद तेज गति से बढ़ रहा है इस बात को ध्यान में रखते हैं हमें अधिक संसाधन बढ़ाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए सप्लाई चैन बाधित न हो इसका पूर्ण ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि वर्तमान ऑक्सीजन सप्लाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और कोविड केयर सेंटर बेस चिकित्सालय में सुचारू रूप से संचालित की जा रही है।
इस बैठक में हंस हिमाद्री फाउंडेशन से आए प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को कोविड संक्रमण की रोकथाम में मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन को 300 ऑक्सीजन के जंबो सिलेंडर, 400 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 100 अतिरिक्त बेड मय जल्द ही जिला प्रशासन को उपलब्ध कर दिये जायेगें। जिलाधिकारी ने हंस हिमाद्री फाउंडेशन के प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि आपदा की घड़ी में हंस फाउंडेशन द्वारा जो पुनीत का कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में प्रेरणादायक है। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपांकर डेनियल, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य परिचालन अधिकारी हंस हिमाद्रि फाउंडेशन राजेश, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र डॉ दीपक मुरारी उपस्थित थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version