विपक्ष द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष पर लगाए आरोप बेबुनियाद: पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री एवं पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल ने विपक्ष के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की विपक्ष द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष एवं अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान पर विकास के प्रति गंभीर ना होना बिल्कुल बेबुनियाद एवं निराधार के साथ सत्य से परे है। विपक्ष का श्री चौहान के प्रति दिया गया बयान उनके द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा के किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों से घबराया एवं हताशा एवं निराशा में दिया गया बयान है, जबकि श्री चौहान द्वारा इन 5 वर्षों में सबसे ज्यादा विकास कार्य अपनी विधानसभा के अंतर्गत किए गए हैं चाहे सुदूरवर्ती गांव को मोटर मार्गों से जोड़ने का कार्य हो चाहे सिंचाई नहरों का जीर्णोद्धार विषय या फिर सिंचाई पंपिंग योजनाओं का निर्माण हो या फिर आम जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सभी पर श्री चौहान द्वारा गंभीरता से विचार कर उनका समाधान करवाया है। साथ ही पूर्व राज्यमंत्री ने बताया कि रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा अपनी विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मोटर मार्गों का निर्माण करवाया जा रहा है तथा 6 मार्गों की शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति मिलने वाली है अल्मोड़ा नगर को अतिरिक्त 80 लाख मीटर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है अल्मोड़ा विधानसभा के सेराघाट क्षेत्र में चार सिंचाई नहरों का कार्य प्रगति पर है। अल्मोड़ा नगर में सीवर लाइन फेस 2 हेतु स्वीकृति प्रदान करवाई है, अल्मोड़ा नगर में बहुद्देश्यीय पार्किंग हेतु धनराशि आवंटित करवाई गई है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अवशेष निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराई गई है, इसके साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जबकि देश व प्रदेश की सरकारों का 1 वर्ष से भी अधिक का समय इस कोरोना महामारी की लड़ाई में लगा है इसके बावजूद भी अल्मोड़ा विधानसभा के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version