03/09/2022
यूसर्क में हैंडस ऑन ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स का समापन

देहरादून। यूसर्क की ओर से आयोजित सात दिवसीय हैंडस ऑन ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य व भौतिक विज्ञान के प्रो जगमोहन सिंह राणा ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के लिए हैंडस आन ट्रेनिंग, प्रयोगशालाओं का भ्रमण आदि वैज्ञानिक गतिविधियों के माध्यम से उनमें वैज्ञानिक चेतना का संचार होने के साथ- साथ उनमें करियर सम्बन्धी प्रेरणा भी जाग्रत होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये यूसर्क की निदेशक प्रो अनीता रावत ने ट्रेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डा ओम प्रकाश नौटियाल, डा मन्जू सुन्दरियाल,डॉ भावतोष शर्मा, डा राजेन्द्र सिंह राणा, डा वर्षा पारचा, ई उमेश जोशी आदि मौजूद थे।