
रुद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग हुई। इसमें सभी थाना प्रभारियों को त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बुधवार को एसएसपी ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर त्यौहारी रजिस्टर का अवलोकन करने के लिए सभी को कहा। उन्होंने कहा कि पटाखे की दुकानें भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर शहर से बाहर ही लगाई जाएं। वहीं गश्त में जाने से पहले कर्मचारियों को पूरी तरह से ब्रीफिंग भी की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों में जहां भी बैठक नहीं हुई है, वहां पर शांति कमेटी की बैठक कराएं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसपी सिटी, एसपी काशीपुर, एसपी यातायात सहित सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।



