ऊर्जा निगम की टीम पर हमला करने वाले भाई गिरफ्तार
रुड़की। ऊर्जा निगम की टीम पर हमले के आरोपी भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में जानलेवा हमले की धारा बढ़ाने के बाद कार्रवाई हुई।
ऊर्जा निगम की टीम सुनहेटी आलापुर में 29 मार्च को पहुंची थी। राजस्व वसूली के लिए टीम ने कैंप लगाया था। इस दौरान ऊर्जा निगम की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। आरोप है कि गांव के कुलबीर और उसके भाई बाबूराम लाइन पर बिजली केबल डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए।
ऊर्जा निगम की टीम केबल उतारने लगी। आरोप है कि दोनों भाइयों ने ऊर्जा निगम की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। टीम में मौजूद अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा, अवर अभियंता दिनेश कुमार, मीटर रीडर अब्दुल हक पर हमला किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था लेकिन उसमें गंभीर धारा नहीं थी। नोटिस के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को छोड़ दिया था।