साइकिल सवार ने किया व्यापारियों से ठगी का प्रयास

रुडकी। व्यापारियों से साइकिल सवार ने ठगी का प्रयास किया। विरोध पर आरोपी ने सामान छीन लिया और हाथापाई की। शोर शराबा होने पर कई लोग मौके पर आ पहुंचे। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा मिलाप नगर निवासी आकाश और अक्षय कार में मोबाइल का सामान बेचते हैं। दोनों भाई मंगलवार को कार में समान लेकर हाईवे किनारे पहुंच गए। एसडीएम चौक से थोड़ा आगे दोनों सामान बेचने के लिए खड़े हुए। इस बीच साइकिल सवार वहां पहुंचा। बताया कि वह ठेकेदार है और सडक़ किनारे सामान बेचने वालों से शुल्क लिया जाएगा। प्रतिदिन 30 रुपये देने होंगे। जब व्यापारियों ने पर्ची मांगी तो उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी गई। विरोध पर काफी सामान छीन लिया। शोर-शराबा होने पर कई लोग मौके पर आ पहुंचे। जब आकाश और अक्षय ने अपने फोन से वीडियो बनाकर पूछताछ की तो आरोपी सतर्क हो गया। बढ़ते विरोध को देखकर वहां से धमकी देकर साइकिल लेकर निकल गया। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version