ऊर्जा निगम की टीम पर हमला करने पर केस दर्ज

रुड़की।  शनिवार को हिमालयन बिजली घर पर तैनात उपखंड अधिकारी अरशद अली के नेतृत्व में तांशीपुर में वसूली कैंप लगाया गया था। कर्मचारी भी डोर टू डोर पहुंचकर उपभोक्ताओं से बिल जमा कराने की अपील कर रहे थे। इसी दौरान बकायेदारों से वसूली के लिए स्वयं उपखंड अधिकारी अरशद अली अपने सहयोगियों के साथ आसफनगर पहुंचे थे। जांच में सोनू पुत्र संजय के घर पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। करीब चालीस हजार का बकाया भी था। एसडीओ की मौजूदगी में कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिया था और मीटर को कब्जे में लिया था। जैसे ही निगम के अधिकारी और कर्मचारी गाड़ी में बैठकर गांव से बाहर निकलने थे, तभी आसफनगर पुल पर कुछ लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और शीशा तोड़कर मीटर छीन लिया था। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची जांच की थी। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि एसडीओ अरशद अली की तहरीर पर सोनू, कीरत पाल, विकास और अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, तोड़फोड़, विद्युत चोरी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।