यूपीसीएल के एमडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

विकासनगर(आरएनएस)। उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ज्ञापन सौंपकर यूपीसीएल के एमडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में ललित श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि एमडी ने करोडों की संपत्ति जुटाई है। कई शोरूम किराए पर लिए हैं। उन्होंने तत्काल एमडी को हटाने और मामले की जांच की मांग की है। इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव को कुछ साक्ष्य भी सौंपे हैं।


error: Share this page as it is...!!!!