उत्तराखंड एसटीएफ ने वाल्मीकि गैंग के दो शूटर रुड़की से किये गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने वाल्मीकि गैंग के दो शूटरों को रुड़की से गिरफ्तार किया है। दोनों ने हरिद्वार में नवविवाहित की हत्या के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी ली थी। नवविवाहित की हत्या के लिए सुपारी की ये पूरी डील पौड़ी जेल में हुई थी। एसटीएफ ने रुड़की से जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उसमें से एक का नाम पकंज है, जो वाल्मीकि गैंग का मुख्य शूटर है। इस मामले में एसटीएफ वाल्मीकि गैंग के तीन शूटरों को पहले ही देहरादून से गिरफ्तार कर चुकी है।
वहीं इन तीन सुपारी किलरों की पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने गुरुवार को दो और सुपारी किलरों को हरिद्वार जिले के रुड़की के गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि हरिद्वार में नवविवाहित की हत्या की सुपारी दी गई थी।
एडवांस के तौर पर वाल्मीकि गैंग के शूटरों को चार लाख रुपए मिल भी गए थे। लेकिन एसटीएफ की मुस्तैदी से आरोपी इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और नवविवाहिता समेत अन्य सभी लोगों की जान बच गई। एसटीएफ ने इस पूरे मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के जेल आपरेशन से कई जानें बची और साथ ही कुख्यात का नेटवर्क भी ध्वस्त हुआ। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन व फेक आईडी पर लिया सिम जिससे जेल में डील की गई वो भी बरामद की गयी।