मौसम पूर्वानुमान: राज्य में अगले चार दिन झमाझम बरसेंगे मेघ, ओलावृष्टि; बर्फबारी की आशंका, अलर्ट जारी

[smartslider3 slider='2']

देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य में शुक्रवार के लिए राज्य के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले इलाकों में ओलावष्टि का अंदेशा जताया है। राज्य में बिजली चमकने, ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले चार दिन ऐसी स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 20 मार्च तक प्रदेश में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इसके बाद बारिश में कमी की संभावना है। 17 मार्च को ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेज अलर्ट के अलावा, 18, 19 और 20 को ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट भी है। कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान मान की हानि, ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। राज्य में इस समय पश्चिमी विछोभ सक्रिय है। जिस वजह से मौसम में तब्दीली आई है। मसूरी में गुरुवार शाम को बारिश के साथ जमकर ओले गिरे।

शेयर करें
Please Share this page as it is