उक्रांद ने की आरोपी भाजपा पार्षदों को गिरफ्तार करने की मांग

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने अंसल ग्रीन सोसायटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज पर हमले के आरोपी पांचों भाजपा पार्षदों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में उत्तराखंड में भू-माफिया संस्कृति चल रही है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि देहरादून में भाजपा के बड़े नेताओं के संरक्षण में पार्षद गैंग बनाकर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, विरोध करने वालों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है।  प्रेसवार्ता में मौजूद अंसल ग्रीन सोसायटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि उनको और उनकी पत्नी, बच्चे को हमलावरों ने बुरी तरह पीटा लेकिन उल्टा उन्हीं के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मुख्य प्रवक्ता अनुपम खत्री ने कहा कि हमलावरों को भाजपा सरकार के मंत्री, विधायकों और भू-माफियाओं का संरक्षण प्राप्त है। महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने पुलिस से मांग की कि हमलावरों के तत्काल गिरफ्तार किया जाए। मौके पर सरोज रावत, राजेंद्र गुसाईं आदि मौजदू थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is