उक्रांद ने दी त्रेपन सिंह चौहान को श्रद्धांजलि

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, उपन्यासकार तथा सन 1995 से 1998 तक उक्रांद के केंद्रीय संगठन मंत्री रहे त्रेपन सिंह चौहान का लंबी बीमारी से इस दुनिया से अलविदा हो गये। दिवंगत आत्मा की शांति के लिये उक्रांद द्वारा पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी ने कहा कि स्व त्रेपन सिंह चौहान उत्तराखंड राज्य के जनसरोकारों के प्रबल समर्थक थे। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही।उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। स्व० त्रेपन सिंह चौहान को याद करते हुये महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि स्व0 चौहान ने पहाड़ के गांधी स्व0 इंद्रमणि बड़ोनी जी के साधिन्य में जीवटता को धारण किया। पहाड़ की पीड़ा को त्रेपन चौहान जी ने अपने उपन्यास यमुना और हे ब्यारि जो कि उत्तराखंड के आन्दोलन के संघर्ष, पुलिस दमन और सवेंदनाओ को उकेरा। उत्तराखंड जनसरोकारों के लिये संघर्षशील व्यक्ति रहे। श्रद्धांजलि देने में लताफत हुसैन, जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर सिंह रावत, जयदीप भट्ट,प्रताप कुँवर, सुबोध पोखरियाल, धर्मेंद्र कठैत, मनमोहन लखेड़ा, उत्तम रावत, अशोक नेगी, सुरेंद्र बुटोला, विजेंदर रावत आदि थे।
राज्य आंदोलनकारी त्रेपन सिंह चौहान का निधन

शेयर करें..