यूजेवीएनएल लिमिटेड गंगा रुद्राक्ष वाटिका का किया शुभारंभ

उत्तरकाशी। राजकीय शिक्षक संघ शाखा उत्तरकाशी के पदाधिकारयों ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पदाधिकारियों ने शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, टीचर्स कलोनी का पुनर्निर्माण आदि समस्याओं के निराकरण की मांग की। सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के नव निर्वाचित जिला मंत्री बलवंत असवाल ने शिक्षकों के साथ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से मुलाकात की। इस दौरान असवाल ने विधायक सुरेश चौहान को बताया कि जिले भर के शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलित हैं। बताया कि पुरानी पेंशन बहाली शिक्षकों और कर्मचारियों का जायज हक है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता कर पेंशन लागू करने की बात कही। असवाल ने कहा कि सीईओ कार्यालय के समक्ष टीचर्स कलोनी जीर्णशीर्ण हो गई है,जिसके चलते विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षकों खासी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि टीन सेड के स्थान पर व रिक्त पड़ी भूमि पर पक्के भवन क निर्माण किया जाता है तो कई शिक्षकों एवं अधिकारियों को आवास का लाभ मिलेगा। जिस पर विधायक चौहान ने उन्हें हर संभव मदद किए जाने व शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखने की बात कही। इस दौरान विधायक ने मिठाई व माला पहनाकर असवाल को जीत की भी बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षक ललित भट्ट, राजेश नौटियाल, विनोद राणा, अभिराज रतूड़ी, सुनील देव, धर्मेंद्र पंवार, धनमोहन राणा आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।


शेयर करें