16/03/2023
उधार की रकम वापस मांगी तो धमकाया

देहरादून। कारोबार के नाम पर रुपये उधार लेकर वापस न करने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले मे मानस बत्रा निवासी भागीरथीपुरम, जाखन ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि जतिन कोचर, कपिल, हितेश और नागेंद्र निवासी राजपुर ने उसने शराब के कारोबार के लिए पैसे लिए थे। इसके एवज में उन्होंने जतिन कोचर के नाम के चेक भी जमा कराए। लेकिन, काम हो जाने के बाद उन्होंने रकम नहीं लौटाई। हालांकि, रकम के बारे में तहरीर में नहीं लिखा गया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि जतिन कोचर, कपिल, हितेश और नागेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।