रोडवेज कर्मचारियों ने दी कार्यबहिष्कार की चेतावनी

देहरादून(आरएनएस)।  रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने वर्कशॉप में तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करने समेत 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो कर्मचारी 21 नवंबर से कार्यबहिष्कार शुरू कर मंडलीय कार्यालय पर धरना देंगे। मंडलीय प्रबंधक को भेजे मांगपत्र में परिषद के क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल ने कहा कि रोडवेज 130 नई बसें खरीदी हैं, लेकिन इसमें गढ़वाल मंडल को मात्र 23 बसें मिली हैं, जो कि बहुत कम है। गढ़वाल मंडल में यात्रियों के दबाव को देखते हुए 75 अतिरिक्त बसें उपलब्ध करवाई जाएं। इसके साथ ही वर्कशॉप में स्पेयर पाटर्स की कमी दूर की जाए, महंगाई भत्ता और एरियर का भुगतान किया जाए। चेताया कि यदि मांगों का निराकरण नहीं होता है तो कर्मचारी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Exit mobile version