ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत

रुद्रपुर। साइकिल से बाजार आ रहे बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना के बाद घर में कोहराम है। ग्राम नारायणपुर दोहरिया निवासी 65 वर्षीय जयराम पुत्र हेतराम साइकिल पर घर से गदरपुर बाजार आ रहे थे। दिनेशपुर मोड़ के पास जैसे ही उसने मार्ग को क्रास किया तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इससे जयराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर महतोष पुलिस चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बुजुर्ग के चार पुत्र और एक पुत्री के भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गया है। जयराम की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम है। यहां बता दें कि एक हफ्ते के अंदर गदरपुर तहसील क्षेत्र में सडक़ हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।