नाबालिग को भगाने के आरोप में पांच नामजद

रुद्रपुर। एक महिला ने कुछ लोगों पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। कहा शिव कॉलोनी के कुछ लोग उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। एक आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए। इसमें उसके परिजनों ने भी उसका साथ दिया। मामले में पुलिस ने शिव कॉलोनी के कैलाश, बिट्टो, माधुरी, सुनील एवं बरेली देवचरा तखतपुर के पप्पू के खिलाफ आईपीसी एव पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।


Exit mobile version