ट्रक की टक्कर से लैब कलेक्शन एजेंट की मौत

देहरादून(आरएनएस)।  लैब के सैंपल एक स्थान से दूसरे स्थान लेकर जाने वाले एजेंट की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि 33 वर्षीय सुमित कुमार निवासी विज्ञान विहार, सुंदरवाला, पैथौलॉजी लैब में सैंपल एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए राइडर का काम करते थे। बीते शनिवार शाम वह टर्नर रोड स्थित पैथ लैब से सेंपल उठाने के बाद आईएसबीटी की तरफ जा रहे थे। आईएसबीटी के पास बिजली विभाग कार्यालय के पास एक चालक ने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए सुमित को टक्कर मार दी। ट्रक के पहिए की चपेट में आने से सुमित गंभीर घायल हो गए। उपचार के लिए दून अस्पताल भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अमित की पत्नी प्रतिभा ने हादसे को लेकर पटेलनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!