ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत
रुडक़ी। झबरेड़ा-मंगलौर मार्ग पर लाठर देवा गांव के पास ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। गांव रोहालकी लक्सर निवासी 32 वर्षीय छोटा सिंह पत्नी और सात वर्षीय पुत्र अनुज के साथ बाइक से सहारनपुर के गोगा पीर मेले में निशान छड़ी चढ़ाने जा रहे थे। गांव लाठरदेवा हूण के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार तीनों सडक़ पर गिर गए। जिसमें बाइक चला रहे छोटा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राह चलते लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल मां और बेटे को इलाज के लिए रुडक़ी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। दुघर्टना की सूचना परिजनों को भी दे दी गई। उपचार के दौरान सात वर्षीय बालक अनुज की भी मौत हो गई। थानाध्यक्ष रविंदर कुमार का कहना है कि पिता और पुत्र का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए दिए गए हैं। मृतक छोटा सिंह की पत्नी का इलाज सिविल अस्पताल रुडक़ी में किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रक सीज कर दिया है।