15/03/2023
सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप चलाएगी हस्ताक्षर अभियान



हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी जिला कार्यालय में हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष समेत सभी विधानसभा अध्यक्षों की उपस्थिति में पार्टी द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाने पर सहमति बनी । नरेश शर्मा ने कहा कि विपक्षी नेताओं को चुन-चुन कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में आप घर घर जाएगी। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि पूरा देश जान रहा है, समझ रहा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली के दो मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। इस अवसर पर संजू नारंग,प्रवीण कुमार, प्रशांत राय, सुजीत गुप्ता,ख़ालिद हसन, दीप्ति चौहान, नवीन मारिया, नवीन चंचल, रवि चौहान, आशीष गौड़, अमरीश चौहान आदि मौजूद रहे।