The Chief Minister of Uttarakhand, Shri Trivendra Singh Rawat
हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना का मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल के अध्यक्ष निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञान देव सिंह, कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री से आशीर्वाद लिया। निर्मल पीठाधीश्वर ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का तिलक, माल्यार्पण किया। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश, महंत निर्भय सिंह, महंत वीर सिंह, महंत जसकरण सिंह, महंत मलकीत सिंह आदि संत मौजूद रहे। इस दौरान नगर विधायक मदन कौशिक, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।

