त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और मानसून को लेकर ग्राम प्रहरियों को किया सतर्क

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और मानसून के चलते संभावित आपदाओं के मद्देनजर रविवार को द्वाराहाट थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने ग्राम प्रहरियों की बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों को हिदायत दी कि वे अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना तत्काल पुलिस को दें। मानसून सीजन को देखते हुए आपदा संबंधी किसी भी घटना की जानकारी भी त्वरित रूप से थाना या आपदा कंट्रोल रूम को देने को कहा गया। इसके लिए ग्राम प्रहरियों को संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए। चुनाव के दौरान गांव में किसी भी तरह के रंजिश, आपसी विवाद या लड़ाई-झगड़े की सूचना तुरंत थाना पुलिस तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गांव में यदि कोई व्यक्ति नशे से जुड़ी सामग्री की बिक्री करता है तो उसकी जानकारी भी तुरंत देने को कहा गया।