ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर 188 लोग आए अल्मोड़ा पुलिस की चपेट में

अल्मोड़ा। जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता के खिलाफ रविवार को पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 188 लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। 06 अप्रैल को आयोजित इस अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में की गई, जबकि नेतृत्व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद ने किया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 129 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए। इनमें 14 मामले ओवरस्पीडिंग, 2 बिना ड्राइविंग लाइसेंस, 2 बिना सीट बेल्ट और 111 अन्य यातायात उल्लंघनों के थे। साथ ही, होटल-ढाबों, सार्वजनिक स्थानों और पर्यटक स्थलों पर शराब पीने और न्यूसेन्स फैलाने वाले 59 लोगों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की सघन चेकिंग आगे भी जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध किसी भी स्थिति में सख्ती से निपटा जाएगा। अल्मोड़ा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।